May 4, 2024

सप्ताह में एक बार जरूर खाएं खिचड़ी,मिलेंगे जबरदस्त लाभ

खिचड़ी का नाम सुनते ही लोग तरह-तरह के मुंह बनाते हैं। खासतौर से छोटे बच्चे तो खिचड़ी ना खाने के लिए कई तरह के बहाने बनाते हैं। हालांकि, यह एक ईजी रेसिपी है जिसे आम तौर पर लोग तब बनाते हैं, जब रोटी-सब्जी या पूरा मील बनाने का मन नहीं होता। लेकिन इसकी खासियत सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी डिश है जिसमें कई प्रोटीन सहित कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके संतुलित आहार की दैनिक जरूरतों को पूरा करने में काफी हद तक मदद करते हैं।

प्रोटीन का बेहतर कॉम्बिनेशन
यह तो हम सभी जानते हैं कि प्रोटीन सेहत के लिए जरूरी है और इसलिए हम प्रोटीन रिच फूड्स का सेवन करते हैं। लेकिन हर तरह के फूड आइटम्स में प्रोटीन का हर कॉम्पोनेंट मौजूद हो, यह आवश्यक नहीं है। इस लिहाज से खिचड़ी का सेवन करना सेहत के लिए लाभकारी है क्योंकि चावल और दाल मिलकर प्रोटीन का बेहतर कॉम्बिनेशन बनाते हैं। यूं तो दाल में प्रोटीन काफी मात्रा में पाया जाता है, लेकिन इसमें लाइसीन नाम का प्रोटीन कॉम्पोनेंट कम होता है। वहीं, दूसरी ओर चावलों में सल्फर बेस्ड प्रोटीन की कमी होती है। लेकिन यह दालों में होती है। इस तरह, यह दोनों एक-दूसरे के पूरक बनते हैं और इससे आपको प्रोटीन के वह सभी काम्ॅपोनेंट मिलते हैं, जो आपकी बॉडी के लिए जरूरी है।

मांसपेशियों में सहायक
आमतौर पर, लोग मानते हैं कि बीमार व्यक्ति को खिचड़ी खानी चाहिए, लेकिन एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए भी खिचड़ी उतनी ही आवश्यक है। यह आपके मसल्स को ग्रो करने में सहायक होती है, क्योंकि इसमें प्रोटीन के लगभग सभी कॉम्पोनेंट मौजूद होते हैं और इस तरह पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन आपकी मांसपेशियों पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर
खिचड़ी खाने का एक लाभ यह भी है कि इसके सेवन से आपको भरपूर मात्रा में विटामिन्स व मिनरल्स मिलते हैं। अगर आप इसे सप्ताह में एक बार भी खाती हैं, तो आपको पोटैशियम, मैग्नीशियम व फास्फोरस सहित कई पोषक तत्व मिलते हैं। इसके अलावा, जब आपको विभिन्न पोषक तत्व मिलते हैं तो इससे इम्युनिटी को बूस्ट अप करने में भी मदद मिलती है।

संतुलित आहार की जरूरतों को करें पूरा
आमतौर पर संतुलित आहार लेने के लिए लोग दाल, सब्जी, रोटी व चावल अलग-अलग बनाते हैं। इसमें उनका काफी सारा समय यूं ही चला जाता है। लेकिन अगर आपके पास इतना समय नहीं होता कि आप कुकिंग को अलग से समय दे पाएं तो ऐसे में खिचड़ी बनाना यकीनन एक अच्छा आईडिया है, क्योंकि यह काब्र्स से लेकर प्रोटीन व मैक्रो न्यूट्रिएंट्स की जरूरतों को पूरा करता है। इस तरह इसे एक कंप्लीट मील के रूप में देखा जा सकता है।

चाने में आसान
यह भी खिच?ी खाने का एक बेहतरीन लाभ है। भले ही खिच?ी एक कंप्लीट मील है लेकिन यह पचाने में बेहद आसान होता है। इसलिए, अगर आप बीमार है तो भी खिच?ी को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। यह आपके गट पर अधिक दबाव नहीं डालेगा और आपको आसानी से सभी पोषक तत्व प्राप्त हो जाएंगे।

About Post Author